मेन गेट पर ताला नहीं लगाना पड़ा भारी: जेवरात सहित नगदी 70 हजार उड़ा ले गए चोर

शिवपुरी। खबर जिले के नरसिंह कॉलोनी से है। जहां एक मकान में रविवार रात को चोरी हो गई। चोर सोने-चांदी के आभूषण और 70 हजार रुपए ले गए। इसके बाद परिजनो ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसारी कोतवाली क्षेत्र के नमो नगर क्षेत्र की नरसिंह कॉलोनी में रविवार रात को चोरी हो गई।
दरअसल घर में रहने वाला परिवार मुख्य दरवाजे पर ताला लगाना भूल गए थे। देर रात जब वह सो गए थे तो चोर ने घटना को अंजाम दिया। घर में रहने वाले रामनिवास सेन ने बताया कि वह रात में अपने घर मे अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे सोया हुआ था।
ताला न होने के कारण चोर मुख्य द्वार की दोनों कुंडी को खोलकर घर में घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला चाबी से खोला और उसमें रखी करीब एक किला चांदी के आभूषण, सोने का मंगलसूत्र, ब्रेसलेट और 70 हजार रुपये नगदी चुरा ली।
बता दें कि रामनिवास सेन जब वह सुबह उठा तो उसने देखा कि घर के मुख्य द्वार के दरवाजे और अंदर रखी अलमारी खुली हुई है। इसके बाद चोरी की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके का मुआयना कर पड़ताल शुरू कर दी है।
