आखिर CMO की गाडी पर क्यों कार्यवाही नहीं कर रहा यातायात विभाग ,CM से शिकायत

शिवपुरी। जिले में पुलिस लगातार बिना हेलमेट और विना कागजात की गाडियों पर चालनी कार्यवाही कर रही है। कल एक फोटो शिवपुरी में शोसल मीडिया पर भी बायरल हुआ। जिसमें एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के गाडी चलाता दिख रहा है। जिसपर से आज यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने इस आरक्षक का चालान काटकर मीडिया को उपलब्ध कराया। परंतु बिना कागजों के शिवपुरी सडकों पर दौड रही नगर पालिका सीएमओ की गाडी यहां किसी को दिखाई नहीं दे रही।

इसी के चलते आज शहर के पत्रकार राज्यवर्धन सिंह ने इस मामले की लिखित शिकायत सीएम और ग्रह मंत्री से की। शिकायत करते हुए राज्यवर्धन ने बताया है कि शहर में नगर पालिका सीएमओं शैलेष अवस्थी बिना नंबर की गाडी से घूम रहे है। क्या यह नियम आम पब्लिक के लिए है। क्या यह पुलिस को नहीं दिखाई दे रही कि इस गाडी पर नंबर नहीं है। फिर भी यह बीआईपी दौरे से लेकर प्रशासनिक स्तर के हर काम में सबसे आगे दिखाई देती है। आखिर प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *