जिला चिकित्सालय में जेब कतरे सक्रिय, युवक पर्चा बनवाने लाईन में लगा, चोरों ने जेब काट ली, CCTV में कैद

शिवपुरी। इन दिनों जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से बेटीलेटर पर है। यहां न तो मरीजो बेड है और न बेडों पर चद्दर। न यहां स्टेचर है और न प्राथमिक उपचार का सामान। जब से जिला चिकित्सालय में सीएस का चार्ज डॉ चौधरी को मिला है तब से तो यहां बदहाली के हालात और खराब होते जा रहे है। इतना ही नहीं हालात यह है कि यहां अब जेबकतरे भी सक्रिय हो गए है।
जानकारी के अनुसार आज जिला चिकित्सालय में इलाज कराने आए एक मरीज की उस वक्त जेब काट दी, जब पर्चा बनवाने के लिए ट्रामा सेंटर में स्थित काउंटर पर लाइन में लगा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात जेब कतरे ने लाइन में लगे मरीज की पीछे की जेब में रखे पर्स को पार कर दिया चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
शिवपुरी तहसील के बड़ागांव का रहने वाला दीपक राव जिला अस्पताल में आज दोपहर इलाज कराने के लिए आया हुआ था। जहां वह पर्चा बनवाने के लिए ट्रामा सेंटर में स्थित काउंटर पर लाइन में लगा हुआ था। इसी दौरान उसके पीछे एक सफेद शर्ट पहने व्यक्ति लाइन में लग गया, जिसने उसके जींस कि पीछे की जेब मे रखे पर्स को निकाल लिया।
दीपक ने बताया कि उसकी जेब में रखें पर्स में 3200 रुपए नगद रखे हुए थे इसके अतिरिक्त है उसके पर्स में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, समग्र आईडी आदि कागज भी रखे हुए थे। जो अज्ञात चोर के द्वारा चुरा लिए गए। चोरी की लिखित शिकायत उसने अस्पताल चौकी में दर्ज कराई है।
दीपक ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो चोर उसके जेब में से पर्स निकालते हुए साफ नजर आ रहा है चोर ने अपने मुंह को भी नहीं ढाका हुआ है पुलिस अगर चाहे तो चोर की जल्द तलाश कर उसे पकड़ सकती है। अस्पताल चौकी पुलिस ने भी सीसीटीवी चेक कर चोर की तलाश शुरू कर दी।