कल​ फिर इन स्थानों पर नहीं आएगी लाईट: दर्जनभर से अधिक ​कॉलोनियां रहेंगी प्रभावित, देखें आपका क्षेत्र तो नहीं

शिवपुरी। मैंटीनेंस कार्य किए जाने हेतु 33 के. व्ही. होमगार्ड फीडर के अंतर्गत आने वाले 11 के. व्ही. जवाहर कॉलोनी फीडर एवं आर.के.पुरम फीडर तथा चीलोद फीडर पर 24 दिसम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 11 के. व्ही. जवाहर कॉलोनी फीडर के बंद रहने से दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक जवाहर कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार आर.के.पुरम फीडर तथा चीलोद फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक मोहनी सागर, प्रदर्शनी कॉलोनी, शांति नगर, झींगुरा, खिन्नी नाका से संबंधित एरिया, टीवी टावर, पटेल नगर, अशोक विहार, विवेकानंद पुरम, टीवी टावर, शांति नगर, विकास प्राधिकार कॉलोनी, फिजिकल फिजिकल, संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *