शराब माफिया का आतंक: तीन स्थानों पर जमकर तोडफोड, कुशवाह परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट,बाईकें तोड दी,7 घायल

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीती रात्रि शराब कंपनी के कर्मचारीयों ने एक कुशवाह परिवार के साथ बडी ही बेरहमी से मारपीट की है। इस मारपीट से पहले इन शराब माफियाओं ने दो अलग अलग स्थानों पर भी शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट की। उसके बाद जब यह बदरवास आए तो वहां भी एक कुशवाह परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उनकी बाईकें तक तोड डाली।
जानकारी के अनुसार फरियादी उधम सिंह पुत्र भवरलाल कुशवाह उम्र 40 साल निवासी सिंधिया कॉलोनी बदरवास ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि बीती रात्रि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। तभी रात्रि में 1 बजे कुछ लोग उसके घर के बाहर गाली गलौच कर रहे थे। उसने देखा तो यह सभी लोग वहां स्थिति कलारी के आदमी थे जो सामने के मकान में किराए से रहते थे।
जिसपर से उधम सिंह ने उन लोगों से कहा कि यहां पूरा परिवार रहता है शराब पीकर गाली गलौच क्यों कर रहे हो। यह बात आरोपी शराब कंपनी के कर्मचारी गोलू चौहान को नागबार गुजरी और उसने अपने साथी लोकेन्द्र राजा और रवि पण्डित के साथ मिलकर कुशवाह परिवार पर बेहरमी से हमला बोल दिया।
इस हमले में कुशवाह परिवार के 4 लोगों को चोटें आई है। बचाब में कुशवाह परिवार ने भी इन लोगों में पत्थर मार दिए। जिससे शराब कंपनी के 3 कर्मचारीयों को चोटें आई है। इतने में भी आरोपीयों का मन नहीं भरा तो उन्होंने एकजुट होकर पीडित कुूशवाह परिवार की बाईक तक को चकनाचूर कर दिया।
परंतु थाने से पूरा सेटअप होने के चलते कुशवाह परिवार की तो एफआईआर नहीं हुई परंतु रात्रि में ही शराब माफियाओं की एफआईआर जरूर पुलिस ने कर ली। बताया जा रहा है कि यह शराब माफिया रात्रि में यहां विबाद करने से पहले दो अलग अलग गांव में भी आतंक बरफाकर आए थे। सुबह पूरे समाज के लोगों को एकजुट कर कुशवाह परिवार थाने पहुंचा जहां पुलिस ने समाज के दबाब में आकर इस मामले में क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इन शराब माफियाओं के फेवर के लिए अब टीआई के पास भोपाल तक से फोन घनघना रहे है।
