कार को आहता बनाकर पी रहे थे शराब,अब गाडी भी कोर्ट से छूटेगी और शराबी की भी करानी होगी जमानत

शिवपुरी। जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के अभियान नशे पर प्रहार के चलते पूरे जिले की पुलिस शराबीयों की धरपकड में जुटी हुई है। सभी थानों की पुलिस डिंक एन्ड ड्राईव में कार चालकों के धारा 185 के चालान कर रही है। उसके बाबजूद भी शराबी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। आज होटल पीएस के पास स्थिति कलारी के बाहर कुछ लोग अपनी कार को ही आहता बनाकर उसमें शराब पी रहे थे। इस मामले की सूचना यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव को मिली। वह मौके पर पहुंचे और कार को जप्त कर क्रेन की मदद से यातायात थाने पहुंचवाया।

जानकारी के अनुसार पिछोर के काली पहाड़ी निवासी कार मालिक सोनू गुप्ता अपने एक दोस्त के साथ कार में बैठकर शराब पी रहा था तभी वहां यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव अपनी टीम के साथ पहुंच गए जिसे देखकर कार में बैठकर शराब पी रहे दोनों युवक सकपका गए और शराब की बोतल और गिलास छुपाने लगे लेकिन यातायात प्रभारी ने युवकों की इस हरकत को पकड़ लिया और काबे से शराब से भरा गिलास और शराब की बोतल जब्त की. यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कार को क्रेन से उठवा कर यातायात थाने भेजा और मामले में धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अब इन्हें अपनी कार की भी कोर्ट से जमानत करानी पडेगी और स्वयं की भी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *