FACEBOOK से दोस्ती: दिल्ली की GF को भगा लाया शिवपुरी का BF, पुलिस ने पकडकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिए

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव से आ रही है। जहां आज दिल्ली पुलिस सिरसौद से एक युवक और एक युवती को अपने साथ उठाकर ले गए है। बताया गया है कि उक्त युवती शादीशुदा थी और शिवपुरी के इस युवक से फेसबुक के जरिए दोस्ती से बातों में आ गई और दोनों वहां से भाग आए। इस मामले में दिल्ली में युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज था।
जानकारी के अनुसार कल अमोला पुलिस के पास दिल्ली से फोन आया कि उनके थाना क्षेत्र के एक आरोपी एक युवती को लेकर भागा है। उसकी लोकेशन शिवपुरी की आ रही है वह उसे ट्रेस करने में मदद करें। जिसपर से अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी मय दल के पहुंचे तो वहां जाकर पुलिस ने आरोपी अभिषेक जाटव उम्र 19 साल की तलाश की तो वह घर में ही मिला।
जब पुलिस ने अभिषेक से पूछा कि उसके साथ वह दिल्ली से किसी लडकी को लेकर आया है वह कहा है तो अभिषेक पुलिस को गुमराह करने लगा। परंतु जब पुलिस ने शक्ति से पूछा तो उसने बताया कि वह लडकी उसके घर में अंदर है। पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची और इस मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी। आज दिल्ली पुलिस आई और दोनों को अपने साथ ले गई।
बताया गया है कि आरोपी अभिषेक जाटव उम्र 19 साल निवासी सिरसौद दिल्ली की किसी कंपनी में काम करता है। वहां उसकी फेसबुक के जरिए एक महिला से दोस्ती हो गई। यह दोस्ती प्यार में बदलगई और दोनों ने भागने का फैसला किया। उसके बाद दोनों भागकर यहां आए। उधर युवती के पति ने इस मामले की शिकायत दिल्ली में की। जहां दिल्ली पुलिस ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
