पडौसन ने 5 लाख रूपए में महिला को बेच दिया,पति ने मारपीट कर घर से भगा दिया,पति बच्चे को जबरन ले गया

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा से आ रही है। जहां की रहने वाली एक महिला ने अपने पति की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि पहले उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। अब वह जबरदस्ती अपने साथ ससुराल ले जाना चाहता है। जबकि वह जाना नहीं चाहती। इसी बात पर पति ने बच्चे को उठाकर ले जाने और मेरे परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
मनपुरा की रहने वाली महिला ने बताया कि मेरे माता-पिता बचपन में ही गुजर गए थे इसके बाद वह अपने मनपुरा के रहने वाले नाना नानी के यहां रहने लगी थी मेरे नाना नानी के घर के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उसकी शादी का संबंध 7 साल पहले लाया गया था। इसके बाद मेरे नाना-नानी ने मेरी शादी डबरा के रहने वाले साहब सिंह से कर दी।
शादी के बाद से ही मेरा पति साहब सिंह मेरे साथ मारपीट करने लगा था मेरे माता-पिता नहीं थे और मैं नाना नानी पर ओर अधिक बोझ नहीं बनना चाहती थी इसके लिए मैंने मेरे पति द्वारा दी गई प्रताड़ना को सहन करने का फैसला लिया था और लगातार मैं उसकी प्रताड़ना को झेलती हुई आ रही थी। इस बीच मुझे एक बेटा और एक बेटी भी पैदा हुई।
19 अक्टूबर को मेरे पति ने मेरी मारपीट कर मुझे घर से भगा दिया था। और मेरे दोनों बच्चों को अपने पास ही रख लिया था। तभी से मैं अपने नाना नानी के घर रहने लगी थी। इस बीच डबरा पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद मुझे मेरे बेटे को सौंप दिया था। लेकिन बेटी को मेरे पति ने अपने पास रख लिया था।
महिला ने बताया कि कुछ समय से पति वापस अपने घर ले जाने का दबाव बना रहा है उसका कहना है कि उसने पड़ोसी महिला से मुझे 5 लाख रुपये देकर खरीदा था इसलिए मुझे उसके घर ही रहना पड़ेगा। जब मैने अपनी ससुराल जाने से इनकार किया तो इसके बाद अब मेरा पति मेरे बच्चे को घर से उठा ले जाने की धमकी दे रहा है। इसके अतिरिक्त पड़ोसी जिस महिला ने मेरी शादी कराने के एवज में पैसे लिए थे।
वह भी मुझे मेरे पति के घर जाने का दवाब बना रही है साथ ही मेरे पति द्वारा दिनारा के रहने वाले मेरे मौसा मौसी को झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत भी दिनारा थाने में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मुझे मेरे पति की धमकी का भय सता रहा है। उसके ओर से कोई घटना कारित न कर दी जाए साथ ही वह अपनी बेटी को भी अपने साथ रखना चाहती है। इसी की शिकायत लेकर वह एसपी ऑफिस पहुचीं है।
