शिक्षका के पति ने फांसी लगाकर किया सुसाईड: SHIVPURI में किराए से रहकर करता था प्राईबेट JOB

शिवपुरी। खबर शहर के फतेहपुर क्षेत्र से आ रही है। जहां किराए का मकान लेकर रहने वाले एक 32 साल के युवक ने मंगलवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। बताया गया है मृतक मोहना के बड़े गांव का रहने वाला है। वह जियो कंपनी के टेक्निकल डिपार्टमेंट में रिगर के पद पर काम करता था इसके अतिरिक्त मृतक की पत्नी राजगढ़ जिले में शासकीय शिक्षक के पद पर पदस्थ है और वहीं रहकर अपनी नौकरी कर रही थी। मृतक अपने पीछे 8 और 5 साल की बेटियों को पीछे छोड़ गया है। मृतक ने फांसी लगाकर सुसाइड किन कारणों के चलते किया इसका खुलासा नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े भाई शिशुपाल धाकड़ ने बताया कि फतेहपुर क्षेत्र में उसका 32 साल का छोटा भाई धर्मेंद्र धाकड़ किराए का मकान लेकर रह रहा था आज सुबह करीब 9 बजे पड़ोसियों के द्वारा सूचना मिली कि उसके छोटे भाई ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। शिशुपाल ने अपने भाई धर्मेंद्र के द्वारा लगाई गई फांसी संदिग्ध माना है। बता दें कि मृतक ने सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
