POHARI में हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग: मौके पर जुटी तमाशबीनों की भारी भीड़

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुभाग अंतर्गत आने वाले छर्च थाना क्षेत्र के परासरी गाव में मंगलवार को एक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि कूजों नेशनल पार्क में चाल रहे फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून को रस्सी से बांधकर पर्यटक को सैर कराई जा रही थी।
तभी अचानक हवा के तेज इसीके से रस्सी टूट गई जिससे हॉट एयर बैलून उड़ान भरकर परासरी के जंगल में पहुंच गया। हॉट एयर बैलून पर दो पर्यटकों के साथ एक्सपर्ट सवार था एक्सपर्ट ने हॉट एयर बैलून की परासरी के जंगल में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिग कराई, ग्रामीणों ने बताया कि बाद में मौके पर पहुचे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोगों पहुंचकर हॉट एयर बैलून टेक ओवर में लिया है। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
Advertisement
