मीट मांस की दुकानों पर पहुंची नपा की टीम: 35 दुकानों में एक भी दुकान पर नहीं मिला लाइसेंस, चालानी कार्यवाही के साथ कई दुकानें कराई बंद

शिवपुरी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रदेश में मीट मांस की दुकानों पर जाकर उनके लाइसेंस की पड़ताल शुरु कर दी गई है। नगर पालिका द्धारा इस दौरान चालानी कार्यवाही के साथ दुकानें बंद करवाने की कार्यवाही भी की है। यहां हैैरानी की बात तो ये है कि शहर में जिन दुकानों पर जांच की गई उनमें से एक भी दुकान पर लाइसेंस नहीं मिला। अब तक सभी दुकानें बिना लाइसेंस के मनमर्जी के तौर पर चल रही थी।

दरअसल नगर पालिका कर्मचारियों ने सोमबार को मीट विक्रय की 35 दुकानों पर जाकर पड़ताल की तो एक भी दुकान पर लाइसेंस नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें सख्त हिदायत दी गई की नगर पालिका में पंजीयन कराएं। अन्यथा दुकानों को ह​टाने के साथ कार्यवाही की जाएगी।

इसके साथ-साथ 100 मीटर के दायरे में धर्मस्थलों के पास जो दुकान संचालित हैं उनको भी पंजीयन कराने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानों के चालान भी काटे और कुछ दुकानों को बंद करने की कार्रवाई भी की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *