जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव के वेयर हाउस से 64 बोरी चना की चोरी : मैनेजर सोता रहा, चोर अपना काम कर हो गए रफूचक्कर

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है। जहां रामगढ़ रोड़ पर जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव के बेयर हाउस में रात में चोरों ने दावा बोल दिया और गोदाम से 64 बोरी चना की चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत इंदार थाने में दर्ज करायी गई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाप मामला दर्ज कर लिया है।

जानकरी के अनुसार बैष्णवी वेयर हाऊस के मैनेजर अनुराग पुत्र जगन्नाथ प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि 15 दिसंबर की रात करीब 10 बजे के करीब खाना खाकर सो गया था। वेयर हाऊस का सटर डला हुआ था। ताले नहीं लगे थे। सुबह करीब 6 बजे में सोकर ऊठा और वेयर हाऊस का सटर उठाकर देखा तो वेयर हाउस में चना फैला हुआ पड़ा था।

वेयर हाऊस मे रखे चने के कट्टे अपनी जगह पर नहीं थे। चने के कट्टों की गिनती करने पर 64 कट्टे चने के कम थे। इसकी शिकायत इंदार थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *