शराब कंपनी के कर्मचारी विकलांग दंपत्ति को उठाकर लाए,थाने में ले जाकर अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज ,SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज अपने घर पर ही बैठकर शराब पी रहे एक विकलांग युवक को शराब कंपनी के कर्मचारी उठाकर अपने साथ थाने ले पहुंचे। जहां बुजुर्ग को थाने में अवैध शराब के मामले में आरोपी बना दिया।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए दिव्यांग शिवचरण आदिवासी की पत्नि दिव्यांग कुसुमल आदिवासी निवासी बैरसिया ने बताया है कि बीती रात्रि उसके पति अपने घर के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। तभी शराब कंपनी के कुछ कर्मचारी आए और उससे कहा कि वह शराब बेचता है। जिसके चलते पीडित दिव्यांग ने कहा कि वह दोनों पति पत्नि विकलांग है और वह शराब कैसे बेचेगे।
जिसके चलते शराब कंपनी के प्रायवेट कर्मचारी उसके पति को उठाकर अपने साथ ले आए और उसे थाने लेकर पहुंचे। जहां ले जाकर पता चला कि उसके पति पर पुलिस ने धारा 34 2 का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पीडिता ने बताया है कि न तो पुलिस पुलिस उसके घर पहुंची थी और न ही उसके घर से कोई शराब जप्त हुई है। अगर पुलिस अधीक्षक थाने के सीसीटीव्ही खंगालेंगे तो उससे स्पष्ट हो जाएगा कि शराब कंपनी के कर्मचारीयों ने ही थाने में लाकर उसपर अवैध शराब रखी है। इस मामले में दिव्यांग पत्नि ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
