मजिस्ट्रेट चैकिंग से मचा हडकंप,65 बसें चैक की,51 में पाई गई खामिया, कार्यवाही की जद में लिया,पढिए किस बस में क्या मिली खामी

शिवपुरी। आज माननीय न्यायालय द्वारा श्री अमित प्रताप सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के नेतृत्व में स्कूल बसों की चेकिंग हेतु मोबाइल कोर्ट लगाया गया। जिसमे विभिन्न स्कूलों की 65 बसों को चैक किया गया। इस दौरान 65 स्कूल बसों में से 51 बसों में कई खामियां पाई गई। इस सभी बसों को प्रशासन ने कार्यवाही की जद में लिया है।
बस क्रमांक MP06 P-1163 सेंट चार्ल्स स्कूल की यह बस रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट सर द्वारा चेक की गई तो बच्चों द्वारा श्री अमित प्रताप सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी को बताया गया कि हमारी बस में बच्चे कई बार खड़े होकर आते हैं और अंकल से कुछ कहो तो वे हमे डाटते हैं जब बरसात होती है तो बस में पानी आता है जिससे हमारे बैग और किताबें गीली हो जाती हैं कई बार स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की गई लेकिन प्रिंसिपल मैडम ने भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया।
इस पर श्री अमित प्रताप सिंह नाराज हुए और सेंट चार्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल को आज 11:00 बजे न्यायालय में हाजिर किया और उन्हें सख्त हिदायत दी है कि अगर अगली बार आपकी बसों में किसी प्रकार की कोई कमी या शिकायत मिली तो आपकी बसों को न्यायलय द्वारा सीज कर दिया जाएगा।
देखें कौन सी बस पर क्या कार्यवाही की है






