घोडा चौराहे पर दो बाईकें आपस में भिडी,एक ने गुड्डे बुलाकर जमकर मारपीट कर दी- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पोहरी बायपास स्थिति घोडा चौराहे से आ रही है। जहां दो बाईकों में आपस में ​हुई भिडंत के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में सबसे अहम बात यह रही कि मौके पर जमा भीड सिर्फ तमाशबीन बनकर युवक को पिटता देखती रही। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार विक्रम बाफना निवासी मनियर ने बताया है कि वह अपनी पत्नि यशोदा और बेटा और उसके दोस्त अनुराग के साथ बाक से आ रहा था। तभी घोडा चौराहे के पास उसकी बाईक में एक बाईक सबार युवक ने टक्कर मार दी। ​उसके बाद बाईक सबार उनसे मुहबाद करने लगा। जिसपर से पीडित युवक ने उक्त युवक से माफी भी मांगी। परंतु युवक उसे गाली गलौच करता रहा। उसके बाद उसने कुछ गुड्डे बुला लिए।

​उसके बाद इस मामले में गुड्डे वहां पहुंचे और पीडित युवक विक्रम के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने पीडित युवक की शिकायत पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *