सबारियों को भरकर दो बसे रेस लगा रही थी, एक बस दूसरी में जा घुसी, बस में मच गई चीख पुकार,एक दर्जन घायल

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के महुअर नदी के पास से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार बस ने दूसरी बस को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में बस में सबार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार पिछोर से दो बसें एक के पीछे एक सिरसौद गांव के लिए रवाना हुई थीं। एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए दोनों में रेस लग गई। आगे चल रही बस MP33P2286 के सामने अचानक से मवेशी आ गया, जिसे बचाने के फेर में MP07P2188 ने बस के ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते पीछे दौड़ रही बस टकरा गई। घटना में एक दर्जन सवारी चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए करैरा के अस्पताल सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ही बस के ड्राइवर फरार हो गए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *