जयपुर की सुमन को पिछोर के राहुल से हुआ LOVE: दोनों ने शादी भी कर ली, अब परिजन घर वापिस का बना रहे दबाव, SP से मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवती ने एसपी से अपनी शिकायत दर्ज करायी है। युवती का कहना है कि उसकी शादी पिछोर के युवक से हो गई थी। लेकिन अब युवती के परिजन उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाहते है। युवती ने बताया कि मैं नहीं आना चाहती तो परिजन उसे जान से मारने की धमकी देते है। इसके चलते युवती ने एसपी से शिेकायत दर्ज कर मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार सुमन शर्मा निवासी जयपुर हाल निवासी पिछोर उम्र 24 साल ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ समय पहले शिवपुरी के पिछोर के रहने वाले राहुल शर्मा जयपुर में हमारे यहां कथा करने गए थे। वहीं पर मेरी मुलाकात राहुल शर्मा से हुई थी और हम दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और हम दोनों में प्यार हो गया।
इसके कुछ दिन बाद मैं राहुल शर्मा के साथ शिवपुरी के पिछोर में आ गई। वहां कुछ दिन रहने के बाद हम दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली। इसके बाद हमने मंदिर पर भी शादी कर ली। अब हम दोनों अब सुख शांति से रह रहे है। लेकिन अब मेरे घर वाले मुझे बापिस बुला रहे है। और बापिस बुलाने के लिए दबाब डाल रहे है। हमें धमकी भी दे रहें है। जिससे हम दोनों अब डर में जी रहे है। इसलिए पीड़ित ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
