आदिम जाति कल्याण विभाग के द्धारा सेमिनार आयोजित कर बाल अधिकार और सुरक्षा के बारे में बच्चों को दी जानकारी

शिवपुरी। खबर जिला आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा बाल कल्याण विभाग के सहयोग से बच्चों के अधिकार और बच्चों की सुरक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें आदिम जाति छात्रावासों के अधीक्षक और जिला अधिकारी सहित विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।
आयोजित इस सेमीनार में जिला बाल कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने छात्रवासों के सभी अधीक्षकों को बच्चों के अधिकार और बच्चों की सुरक्षा सहित पॉक्सो, बाल हिंसा और बच्चों के सशक्तिकरण की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त घरेलु हिंसा और मारपीट का शिकार हुई महिलाओं को उनके प्राप्त अधिकारों के बोध से संबंधित एवं वन स्टोप सेंटर सहित अन्य जानकारियां दी।
इस दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक राजेंद्र जाटव ने बताया कि समय समय पर महिला बाल विकास एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के संयुक्त रूप से इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करता रहता है।
उन्होंने बताया कि जिले भर के छात्रावास में बच्चे अपने घर को छोड़कर रहते हैं ऐसे में उन्हें उनकी पूरी सुविधा, सुरक्षा और विश्वास दिलाने जाने के लिए आज सभी आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों के अधीक्षकों को जानकारी दी गई थी। इसके अतिरिक्त छात्रावास में रह रहे बच्चों के साथ कोई भी घटना घटित न हो इसके लिए भी सभी अधिक्षकों को निर्देशित किया गया है।
