तुम विदेश आ जाओ, में तुमको यहां नौकरी दिलवा दूंगा: पूर्व पति के दोस्त का फोन आया और महिला के साथ लगातार 1 लाख 36 हजार की ठगी

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने साथ हुए ठगी की शिकायत दर्ज करायी है। बता दें कि पीड़ित को विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर फंसाकर बीजा,पास्पोर्ट के नाम पर पैसा एंठना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं महिला के साथ बार-बार पैसे मांगे गए है। और अंत मे परेशान होकर महिला नें एसपी से शिकायत कर ठगे रुपए वा​पिस के लिए मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार सुनयना गुप्ता पत्नि सोनू गुप्ता उम्र 26 साल निवासी कत्था ​मिल के पास ने बताया कि उसकी शादी पहले पिछोर से हुई थी। पति की मौत के बाद सुनयना ने सोनू गुप्ता के साथ शादी कर ली। हम हंसी खुशी रह रहे थे।

इसी दौरान एक दिन मेरे स्वर्गीय पति के दास्त रवि शर्मा का फोन आया और मुझे बोला कि में अब विदेश में नौकरी कर रहा हूं। और यहीं रह रहा हूं। तुमको भी में यहां नौकरी दिलवा दूंगा। तुम भी आ जाओ। तुमको विदेश आने के लिए पास्पोर्ट और बीजा की आवश्यकता पड़ेगी। जो मैं बनवा देता हुं। उसमे कुछ खर्चा होगा।

इसके बाद रवि शर्मा ने मुझसे विदेश जाने के लिए कागजात बनवाने के नाम पर लगातार मुझसे रुपए लेता रहा। मैंने लगातर आॅनलाईन के माध्यम से उसे 1 लाख 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद भी मेरे साथ और घटना भी हुई। इसके बाद रवि का फिर फोन आया और पैसा वापिस बेजने की बोला और कहा कि मैनें डोलर में रुपए भेजे है। इसके बाद दूसरा फोन आया कि आपके नाम पर डोलर में रुपए आए है। इनको इंडियन करैंसी में बदलने कि लिए 15 हजार का खर्चा आएगा। सुनयना ने 15 हजार रुपए फिर भेज दिए।

इतना ही नहिं महिला के साथ फिर ठगी करने का दूसरा प्रयास किया जिसमें फोन आया कि हमने रवि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। 25 हजार रुपए भेज दो बरना तुम्हारे खिलाप केस दर्ज कर लिया जाऐगा। इसके बाद ठगों ने एक मारपीट का वीडियो भी पड़ित के मोबाईल पर भेजा जिसमें वह आरोपी एक युवक की मारपीट कर रहे थे। इसके बाद फोन आया और बोले अगर पैसे नहीं भेजे तो इसे जेल भेजकर शिवपुरी से तुमको गिरफ्तार कर ​लिया जाएगा। महिला से 1 लाख 36 हजार की ठगी के बाद इन सब घटनाओं से भयभीत और परेशान होकर पीडित ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है और आरोपियों कार्यवाही कर पैसा वापस लेने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *