पिछोर की 16 साल की नाबालिग को BHOPAL से भगा ले गया LOVER मानवेन्द्र : शादी करने का बना रहा था दबाब

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक नाबालिग के अपहरण के मामले के संबंध में शिकायत कर एसपी से मदद की गुहार लगाई है। आवेदन देते हुए परिजनों ने बताया कि उनकी 15 साल की नाबालिग बेटी को एक लड़का अपने भगा कर ले गया है। इसकी शिकायत परिजनों ने थाने में भी दर्ज करायी लेकिन कोई सुनवाई न होने केे चलते परिजन अब एसपी के पास पुहंचे है और मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अुनसार पिछोर थाना के पडरा निवासी पति—पत्नि ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि हमारी बेटी परिवर्तित नाम प्रतीक्षा जिसकी उम्र 15 साल 10 महीने है उसे मानवेन्द्र पुरी गोस्वामी छेड़छाड़ कर बार बार परेशान कर रहा था। जिसका पता चलते ही हमने उसे समझाया लेकिन वह अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा था। और वह हमारी बेटी से शादी करने का दबाब बना रहा था। मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।
इसके बाद हमने अपनी बेटी को पिछोर से भोपाल भेज दिया। लेकिन आरोपी मानवेन्द्र नें वहां भी उसकी पीछा नहीं छोड़ा। ओर बीते 4—5 दिसंबर की रात वह हमारी बेटी को भोपाल से अपने से भगाकर ले गया। इसकी शिकायत हमने भोपाल के कोलार थाने में भी दर्ज करायी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और नाहिं आज दिनांक तक बेटी ओर मानवेन्द्र का कोई सुराग लगा है। इस कारण अब पीड़ित परिजनो ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।
