पति को शराब पिलाकर कमरे में बंद कर गांव के ही 5 लोगों ने पत्नि के साथ कर दी जबरदस्ती, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने गांव के ही पांच लोगो पर आरोप लगाया है कि उन्हाने महिला के साथ छेड़छाड़ की है। ओर महिला ने आरोपियों द्धारा उसके साथ मारपीट व जातिसूचक गालियां देने का आरोप भी लगाया है। इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में भी दर्ज कराई है लेेकिन कोई सुनवाई न होने के चलते आज एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
जानाकरी के अनुसार बगरौंदा ग्राम थाना दिनारा की निवासी विवाहिता महिला ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 की शाम को गांव के सुर्वेद, चंद्र प्रकाश, पुष्पेंद्र, रामेंद्र निवासी बगरौंदा और सतीश निवासी छितीपुर उसके पति को शराब पार्टी करने ले गए। पांचो ने पति को शराब पिलाकर कमरे में बंद कर दिया और घर पर आकर पांचों ने मेरे और मेरी देवरानी के साथ अश्लील छेड़छाड़ कर जाति सूचक गालियां दी।
पीड़िता ने बताया कि थाने पर रिपोर्ट करने पर सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने आज एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
