24 साल की युवती अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर: परिजन शादी में गए थे

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुभाग के छर्च थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 24 साल की युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। बता दें कि युवती के परिजन घर पर नहीं थे। वह घर पर अकेली थी इसी दोरान उसका प्रेमी वहां आया और युवती को अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गया। परिजनों को जैसे ही पता चला तो उन्होंने उसे खोजने का प्रयास किया तो कोई सुराग न लगने पर परिजनों ने छर्च थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस गुमइंसान का मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को शिकायत करते हुए फरियादी ने पुलिस को बताया कि बीते रोज वह अपने लड़के के साथ गांव में शादी में ढपला बजाने चला गया था और मेरी पत्नि शादी में खाना खाने के लिये चली गई थी। उसकी लड़की घर पर ही रह गई थी। शाम 7 बजे करीब जब हम लौटकर आये तो लड़की घर पर नहीं मिली। मैने व मेरी पत्नि व परिवार बालों ने आसपास व रिश्तेदारी में पता किया कोई जानकारी नहीं मिली।
युवती के परिजनो ने बताया कि हमारी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है हमें संदेह है कि गौरव बाल्मीक निवासी तिलगंवा शाला बामौर जिला मुरैना हमारी बेटी को अपने साथ भगा कर ले गया है। पुलिस मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।