पड़ोस में TV देखने चली गयी 6 साल की बच्ची: इसी बात पर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठियों से पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के ग्राम कठमई से आ रही है। जहां बीति शाम को दो भाइयों में विवाद हो गया। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से मारपीट कर दी। जिससे छोटा भाई बुरी तरह से घायल हो गया। घायल के सिर में गंभीर चोंटे आई है। घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घर में टीवी न होने की वजह से 6 साल बच्ची पड़ोस में टीवी देखने चली गई थी। जब वो टीवी देखकर अपने घर वापस लौटी ही थी कि उसे उसके चाचा सनी आदीवासी ने रोक लिया और उसकी जमकर फटकार लगा दी। बेटी को डांटता देख उसका पिता राजू आदिवासी भी घर से बाहर आ गया।
इसके बाद बेटी के टीवी देखने और न देखने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े में राजू ने अपने भाई सनी की लाठी से जमकर पीट दिया। सनी की पत्नी भागवती और मां बिमला ने जैसे तैसे सनी को बचाया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।