मरीज तड़पता रहा, स्टाफ सोता रहा : जिला अस्पताल में 1 घंटे तक तड़पता रहा घायल,परिजन पहुंचे तब शुरु हुआ इलाज

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से है जहां अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का मामला सामने आया है। बता दें कि ग्वालियर बाइपास कठमई के पास हादसा हो गया। इस हादसे में दो बाइक सवार बुधवार रात 9 बजे के पीछे से ट्रक में जा घुसे। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों बाइक सवारों को जैसे-तैसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन करीब एक घंटे तक एक घायल ट्रॉमा सेंटर में ही तड़पता रहा।

परिजन साथ न होने की वजह से घायल की सुध नहीं ली गई। सूचना के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तब कहीं जाकर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। इसके कुछ देर बाद ही घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार बल्लू आदिवासी उम्र 32 साल निवासी सुनाज चौकी खोड़ अपने एक रिश्तेदार के साथ सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के बिलुखो गांव अपनी ससुराल से अपने भाई सेवक आदिवासी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। और अस्पताल में समय से उपचार न मिलने से घायल तड़पता रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *