चकरामपुर मामला: 307 के मुकदमे मेंं झूठा फंसाने को लेकर पीड़ित योगेंद्र भदौरिया ने SP से लगाई न्याय की गुुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को पीड़ित पक्ष के भोला उर्फ योगेन्द्र भदौरिया ने करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदकों ने पीड़ित भोला भदौरिया के खिलाफ दर्ज धारा 307 के मुकदमे में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए केस को खत्म करने की मांग की है। पीडित पक्ष के भोला उर्फ योगेन्द्र भदौरिया ने बताया कि उसके खिलाफ धारा 307 का मुकदमा षडयंत्र रचकर दर्ज कराया गया है।
पीड़ित ने बताया कुशवाह समाज के द्वारा उक्त केस में जिस विष्णु पुत्र बलराम को गवाह बनाया गया है उसने शपथ पत्र देकर कहा है कि उसके सामने कोई गोलीबारी नहीं हुई। पीड़ित ने झूठी रिपोर्ट दर्ज करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।