आधी रात को बोलेरो से आए अज्ञात बदमाशों ने तोड़ा एटीएम, पड़ोसियों ने शोर किया तो हो गए रफूचक्कर

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद से है। जहां स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम पर बोलेरो कार में सवार होकर आए अज्ञात चोरों ने एटीएम बूथ का ताला तोड़कर उसमें चोरी करने की कोशिश की। लेकिन पड़ोसी की नींद खटपट से खुल जाने के चलते उसने सूचना पुलिस को दी, जिसकी आहट संभवत बदमाशों को लग गई, और वह वारदात को बिना अंजाम दिए पिछोर की ओर रवाना हो गए, जिनकी फुटेज सीसीटीवी में दर्ज हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात तकरीबन 1 बजे अज्ञात चोरों ने इंडिया बन के बने एटीएम बूथ को निशाना बनाकर शटर का ताला तोड़ दिया। इसके बाद वहां जब चोरी पकड़ने का डर लगा तो उन्होंने एटीएम से केवल का कनेक्शन डिस्कनेक्ट किया।

इस दौरान हुई खटपट की आवाज से पास में निवास कर रहे रवि गुप्ता की नींद खुली, और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पास में मंदिर पर सो रहे सरपंच को दी।उन्होंने सूचना पुलिस को दी, संभवत इसी खटपट के दौरान जब इन्होंने बदमाशों को पकड़ने की जुगत लगाई, तब तक बदमाश भाग गए और उन्होंने मौके से बिना वारदात को अंजाम दिए भगाना उचित समझा।

तभी वहां पुलिस भी पहुंची लेकिन तब तक वह रफू चक्कर हो चुके थे। अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि रात 1:30 बजे की लगभग की यह घटना है, सीसीटीवी में आरोपियों के फुटेज कैद हुए हैं, जिसमें वह चेहरा बंधे हुए हैं,ठंड की वजह से भी कपड़े पहने हुए हैं। इस वजह से हम इनकी पहचान में लगे हैं, हालांकि बोलेरो कर भी सीसीटीवी में आई है, और यह पिछोर की तरफ भागे हैं पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *