तेज रफ्तार CAR ने 2 अलग-अलग बाईकों को उड़ाया, 4 घायल, साइकिलिंग कर रहे डॉ सोनेद्र शर्मा ने पहुंचाया हॉस्पिटल, 1 की हालात नाजुक

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के थीम रोड कठमई के पास शिवपुरी क्लब होटल के सामने से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने एक के बाद एक 2 अलग अलग बाइक सवारों को उड़ाया है। इस हादसे में दोनो बाइक पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी वहां साइकिलिंग कर रहे मेडिकल कॉलेज के डॉ सोनेन्द्र शर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर सोनेन्द्र शर्मा जो कि मेडिकल कॉलेज में अस्थि रोग विशेषज्ञ है वह साइकलिंग करते है। आज शाम वह साइकिलिंग करने निकले थे। अभी उन्हें दिखा कि थीम रोड पर शिवपुरी क्लब होटल के सामने दो बाईकों पर सवार लोग दुर्घटना का शिकार हो गए है। वह तत्काल वहां रुके और देखा तो 4 लोग घायल थे। तत्काल उन्होंने 108 को कॉल किया परंतु 108 को आने में समय लगता दिखा तो उन्होंने मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस को तत्काल बुलाया।

उसके बाद सभी घायलों को लेकर अपने मेडिकल कॉलेज पहुंचे और तत्काल सभी का खुद ही उपचार शुरू किया। पूरा स्टाफ डॉक्टर के इस रूप को देखकर चकित हो गए। आखिर होंगे भी क्यों नहीं एक डॉक्टर अपनी साइकिलिंग की ड्रेस में ही मरीजों का उपचार कर रहे थे।

बताया जा रहा है इस हादसे में कोलारस के लक्ष्मण ओझा पुत्र हरिविलास ओझा रमेश निवासी बदरवास घायल हो गए है, साथ ही दो अन्य लोग जो फोटो में दिख रहे है उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *