परिवार शादी में शामिल होकर लौटा,चोरों ने ताला तोडकर दो बाईक सहित सोने चांदी से भरा बैग चुरा लिया

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे के वार्ड क्रमांक 12 भड़ोता रोड पर चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर से एक स्कूटी, एक बाइक सहित सोने चांदी के जेबरात और नकदी समेत कर अपने साथ ले गए। चोरी की शिकायत कोलारस थाना पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोलारस कस्बे के वार्ड क्रमांक 12 के रहने वाले प्रदीप लोधी ने बताया है कि वह अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने ग्वालियर गया हुआ था। रात्रि में वह लगभग 10 बजे लौटकर आया और पूरा परिवार अपना बैंग उपर के कमरे में रखकर नीचे बैसमेंट में जाकर सो गए। रात्रि में लगभग 2 बजे कुछ आबाजे आई तो उसने बाहर जाकर देखा तो सबकुछ सही था। परंतु उसके बाद सुबह जब जागे तो देखा घर के मेन गेट का ताला तोडकर चोरों ने चोरी की बारदात कों अंजाम दिया है।
चोर घर के मुख्य दरवाजे की शटर में लगे तालों को तोड़कर कर घर में घुसे। इसके बाद चोर घर के एक कमरे में घुसकर कमरे में रखे दो बैग उठाकर अपने साथ ले गए। इसके अतिरिक्त गैलरी में खड़ी एक स्कूटी एक बाइक को भी अपने साथ ले गए थे। प्रदीप लोधी ने बताया कि बैग में डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 18 हजार नकद और कुछ जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। आज सुबह घर से कुछ दूरी पर खाली बैग डले हुए मिले थे। चोरी की शिकायत कोलारस थाना में दर्ज कराई गई है।
