रिश्तेदारों ने शराब के नशे में धुत्त होकर सास और बहु को जमकर पीटा,अस्पताल में भर्ती

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के आकुर्सी गांव से आ रही है। जहॅा में लगने वाला ससुर टीकाराम जाटव घर के बाहर शराब के नशे में अपने बेटे के साथ आया। उसने गाली-गलौज और मारपीट की।

जानकारी के आनुसार रामवती जाटव 40 साल ने बताया कि शनिवार देर शाम हमारे मेरी बहू अंगूरी जाटव उम्र 30 साल पत्नी नेतराम जाटव, टीकाराम जाटव के घर उसे लाने की बात कहने गए हुए थे। इसी दौरान पीछे से टीकाराम जाटव भी आ गया और गाली देने लगा। जब उसे गालियां बकने से मना किया तो टीकाराम ने अपने घर में रखी लाठी उठाकर मुझे पीटना शुरू कर दिया।

मुझे बचाने का प्रयास करने मेरी अंगूरी ने किया तो टीकाराम जाटव के भाई सेवक जाटव ने लोहे का सरिया मेरी बहू के सिर में मार दिया। जिससे उसके सिर में 8 टांके आए हैं। पोहरी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। घायल सास-बहू का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *