SHIVPURI NEWS- SHIVPURI की 17 साल की GF को GUNA का BF भगाकर INDORE ले गया, INDORE में ले जाकर RAPE

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां भडौता रोड से भागी एक 17 साल की युवती ने अब अपने ही बीएफ पर अपहरण सहित रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। युवती बीते दिनों अपने बीएफ के साथ घर से फरार हो गई थी। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में युवती के बीएफ के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। परंतु अब बापस आने के बाद युवती के बयानों के आधार पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 29 नबंबर को एक 17 साल 6 माह की युवती अपने बीएफ के साथ घर से फरार हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने युवती को हर संभव जगह तलाश किया परंतु उसका कही कुछ पता नहीं चल सका। जिसके चलते परिजनों ने युवती के गायब होने की शिकायत कोलारस थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले में युवती के नाबालिग होने के चलते अपहरण की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इस मामले में पुलिस ने जानकारी जुटाई तो समाने आया कि उक्त युवती का प्रेम प्रसंग दूर के रिश्तेदार दीपक कुशवाह निवासी गुना से चल रहा था। जिसके चलते युवती बीते 29 नबंबर को घर से दीपक के साथ भाग गई। आज पुलिस ने जब युवती को इंदौर से दस्तयाब किया तो युवती ने बताया कि आरोपी दीपक से वह बीते 2 साल से बात करती थी। जिसके चलते आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और उसे अपने साथ भगाकर ले गया। जहां आरोपी ने उसे इंदौर में रखा और उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं का इजाफा कर लिया। आरोपी युवती को छोडकर फरार हो गया।

