KOLARAS NEWS- दो बाईके आपस में भिडी: चार घायल, तीन की हालात नाजुक

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस क्षेत्र के राई गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि दो बाईकें आमने सामने से भिंडत हो गई। इस घटना में बाईक सबार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां तीन लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार लवकुश और विक्रम निवासी राम राई अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे किलावनी गांव के रहने वाले विजय और अनिल की बाइक सामने वाली बाइक से टकरा गई। दोनों बाइकों की भिड़ंत के बाद चारों घायल सड़क पर काफी देर तक डले रहे थे।

ग्रामीणों की सूचना के बाद एम्बुलेंस से चारों घायलों को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां तीन की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सभी का उपचार जारी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *