3 साल तक लिव इन में पत्नि बनाकर रखा,अब घर में सौतन ले आया, डेढ साल के बच्चे को लेकर कहा जाऊ

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। पत्नि का आरोप है कि उसके पति के साथ वह बीते 3 साल से लिवइन में पत्नि बनकर रह रही थी। इस दौरान उसके याहं एक बच्चा भी पैदा हुआ परंतु अब पति दूसरी महिला को घर में ले आया है और उसने घर से निकाल दिया है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए दौरानी गांव की महिला ने बताया है कि उसे तीन साल पहले जाखनौद गांव का अरविंद जाटव अपने साथ घर लेकर आ गया था। जहां आरोपी ने उसे बहला फुसलाकर अपने पास लिव इन में रख लिया। उसके बाद आरोपी लगातार उससे संबंध बनाता रहा इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई और उसने उन दोनों के एक बच्चे को भी जन्म दिया।
पीडिता का आरोप है कि अब आरोपी ने उसे मारपीट कर उसे और उसके डेढ साल के बच्चे को घर से निकाल दिया और अब वह घर में उसकी सौतन ले आया है। जिसके चलते अब उसके बच्चे और महिला के सामने जीवन जीने का संकट खडा हो गया है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से पति के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।