सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में नरवर और करैरा में बाजार बंद,शिवपुरी में खुला रहा बाजार

शिवपुरी। आज शिवपुरी में राजस्थान के जयपुर में श्री राजपूत राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले का असर शिवपुरी में भी देखने को मिला। यहां उनकी हत्या के विरोध में करनी सेना सहित अन्य संगठनों ने भारत बंद का आव्हान किया। परंतु इस आव्हान पर नरवर और करैरा में बंद का असर देखने को मिला। परंतु शिवपुरी का बाजार खुला रहा।
करैरा और नरवर में व्यापारी और दुकानदारों ने बाजार बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। इसके बाद नरवर और करैरा में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंप कर ह्त्या के संबंध में त्वरित व् प्रभावी न्यायपूर्ण कार्यवाही की मांग की गई। बता दें कि आज शिवपुरी में किसी भी संगठन के द्वारा कोई प्रदर्शन नहीं किया गया इसके चलते आज शिवपुरी शहर का बाजार खुला रहा।
बता दें कि आज नरवर और करैरा में हत्यारों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाई जाने सहित मामले में सीबीआई जांच करवाकर साजिश में शामिल व्यक्तियों के विरूद्ध भी सख्त दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। साथ सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग की है।
नरवर बंद के आह्वान में आज मोहर सिंह राजावत, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज करेरा नरवर अध्यक्ष मोनू सिंह सोलंकी, कृपाल सिंह सोलंकी, भोला फौजी, जशपाल सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा, जेके सोलंकी, शिवम् परमार, मनरुप सिंह, दिनेश सिंह भदोरिया, भमर सिंह मुख्य भूमिका रहे।
करैरा में करणी सेना के जिला अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह सिकरवार ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष श्री सुखेदव सिंह गोगामेड़ी की कल जयपुर कार्यालय में अज्ञात हमालावरों द्वारा हत्या कर दी गई। इस कृत्य से सम्पूर्ण देश में राजपूत व सर्व समाज में आकोश व्याप्त है। सुखेदव सिंह द्वारा कई बार प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई लेकिन प्रशासन ने अनदेखा कर अपराधियों को ये कृत्य करने का अवसर दिया जो किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। ऐसे में जयपुर में आंदोलनरत परिवार व सर्वसमाज की मांगों को शीघ्र पूरा कर न्याय दिलाया जाए अन्यथा सम्पूर्ण देश में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।