कस्टम गेट पर आयोजित नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह 2022 के परिणाम घोषित, देखें कौन रहा विजेता

शिवपुरी। आज नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ट, सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर 04 अक्टूबर को कस्टम गेट के भव्य मंच पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल द्वारा किया गया जिसमें आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए है।

सुन्दर मूर्ति प्रतियोगिता में पहला स्थान कटरा की राजरानी कटरा मोहल्ला, पुरानी शिवपुरी को दिया गया है, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से हनुमान नगर मित्र मण्डल, पोहरी बस स्टेण्ड के पास एवं श्री सिद्ध बाबा समिति, फिजीकल रोड को दिया गया है। तृतीय स्थान संयुक्त रूप से श्री रामबाग कॉलोनी उत्सव समिति एवं नवयुवक समिति, कन्या मण्डल, सईसपुरा को दिया गया है। विशेष पुरूस्कार संयुक्त रूप से विवेकानंद की महारानी विवेकानंद कॉलोनी एवं बाधम समाज समिति, कुशवाह मोहल्ला, पुरानी शिवपुरी को दिया गया।

सुन्दर आकर्षक विमान प्रतियोगिता में पहला स्थान श्री शिव मंदिर दरबार उत्सव समिति कुशवाह मोहल्ला, पुरानी शिवपुरी को दिया गया है। द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से श्री सिद्धबाबा समिति प्रजापति मोहल्ला एवं कालीमाता मंदिर समिति, बाथम मोहल्ला, करौदी एवं जय महामाई सेवा समिति, शक्तिपुरम् कॉलोनी को दिया गया। तृतीय स्थान जय शिव नवयुवक समिति, एस.पी.कोठी के पास को दिया गया है। विशेष पुरूस्कार संयुक्त रूप से जय माँ काली बाल उत्सव समिति, हरमुखा का बाड़ा, कमलागंज, न्यू युवा शाक्य समाज समिति सईसपुरा को दिया गया है।

बैंड प्रतियोगिता में पहला स्थान ताज मिलन बैंड, द्वितीय स्थान इंडियन बैंड एवं तृतीय स्थान महिमा बैंड को दिया गया है। जूनियर सोलो डांस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्रियाशी शर्मा द्वितीय पुरुस्कार शिविक दुबे एव तृतीय स्थान मयंक चंदेल को दिया गया है।

सीनियर सोलो डांस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्रियंका जैन, द्वितीय पुरूस्कार संयुक्त रूप से साक्षी पचौरी एवं पुर्णिमा राजौरिया को दिया गया है। तृतीय स्थान राहुल डी रॉक को दिया गया। प्रोत्साहन पुरूस्कार राशि मित्तल को दिया गया है। ग्रुप डांस सीनियर प्रतियोगिता में पहला स्थान विनीत डांस ग्रुप (रामायण), द्वितीय स्थान एम.डी. ग्रुप को दिया गया ।

इसके साथ ही सी ग्रुप एवं तृतीय स्थान इंडियन स्टार ग्रुप को दिया गया है। संरक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन पत्ते वाले रामविलास गुप्ता, राजकुमार बिन्दल, अध्यक्ष तरूण अग्रवाल, कार्यक्रम सयोजक एड. संदीप वशिष्ठ, स्वागताध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, सह स्वागत अध्यक्ष अनुज भटनागर, सांस्कृतिक संयोजक राजेश गोयल, उपाध्यक्ष डॉ. अतुल भार्गव, रामलखन मुढौतिया, वरूण राजौरिया, सचिव अरूण शर्मा, सह सचिव हर्षित मंगल एवं गजेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष हृदेश गोयल, सह कोषाध्यक्ष रवि पाराशर, मंच प्रभारी संकेत शुक्ला (हर्ष), शशांक अग्रवाल, नारायण दास गर्ग, मणीकान्त शर्मा, राजू यादव (पत्रकार), राहुल बंसल, श्वेता अग्रवाल, संगम अग्रवाल, दीपा बसल, रेणु सिंघल, प्रीति बंसल, मणिका शर्मा, आदि समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर वासियों को धन्यवाद दिया ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *