इन 15 मांगों को लेकर संविदा ठेका कर्मचारी संघ विभाग के कर्मचारी करेंगे ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराब

शिवपुरी। जिले में बीते 15 अक्टूबर को संविदा ठेका कर्मचारी संघ अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 सिंतम्बर को उर्जा मंत्री के बंगले का घेराब करेंगे। इस संघठन के जिलाध्यक्ष शिवदयाल दिवेदी और सचिव हेमंत उपाध्याय,उपाध्यक्ष ल​लित शर्मा ने बताया है कि उसना संघठन व्यावसायिक अधिनियम 1926 के तहत पंजीकृत होकर भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन काँग्रेस (इंटक) से संबद्ध संघ है।

जो मध्य प्रदेश राज्य की सभी विद्युत कंपनियों के नियमित / संविदा एवं ठेका श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करता है और उनको श्रम कानून के तहत मिलने वाले अधिकारों को समय-समय पर प्रशासन व प्रबंधन को अवगत कराकर उनके सार्थक समाधान / निराकरण हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। इस संबंध में विद्युत संविदा एवं आउटसोर्स (ठेका) श्रमिकों की निम्नांकित जायज मांगे लंबे समय से लंबित है, जिनके शीघ्र निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।

यह है मांगे

  1. संविदा विद्युत कर्मचारियों का नियमितीकरण भाजपा सरकार जनसंकल्प 2013 के पृष्ठ कमांक 33 बिन्दु कमांक 06 के अनुसार नियमित किया जायें। 2. विद्युत कंपनियों में कार्यरत ठेका श्रमिकों को कार्य अनुभव के आधार पर संविलियन अथवा संविदा पर नियोजित किया जायें।
  2. राजस्थान पश्चिम बंगाल एवं अन्य राज्यों की तरह मप्र में भी जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जायें।
  3. आउटसोर्स कर्मचारियों का श्रम कानूनों के तहत प्रत्येक 05 वर्ष में न्यूनतम वेतन पुनरीक्षित किया जायें।
  4. विद्युत कंपनियों में सभी वर्ग के कर्मचारियों के लिये प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये।
  5. विद्युत कंपनियों में कार्यरत तकनीकि संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को जोखिम भत्ता एवं अन्य भत्ते नियमित कर्मचारियों की तरह प्रदान किये जायें। 7. विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जावें एवं तकनीकि श्रमिकों का 50 लाख रु का दुर्घटना बीमा कराया जायें।
  6. विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर नियमित कर्मचारियों के मूलवेतन का 90 प्रतिशत वेतनमान प्रदान किया जायें।

9 विद्युत कंपनियों में कार्यरत सभी वर्ग के कर्मचारियों को एक कम्पनी से दूसरी कम्पनी मे स्थानांतरण की नीति लागू की जायें। 10. विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को राष्ट्रीय त्यौहार पर कार्य करने पर नियमित कर्मचारियों की तरह अतिरिक्त पारिश्रमिक दिया जावें।

  1. विद्युत कंपनियों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों की तरह संविदा कर्मचारियों व उनके परिवार को चिकित्सकीय लाभ दिया जायें। 12. विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों विद्युत बिल में छूट प्रदान की जायें। इन मांगों को लेकर यह संघठन उर्जा मंत्री प्रद्दधुम्मन सिंह के ग्वालियर स्थिति बंगले का घेराब करेंगे।
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *