पूजा स्वर्णकार का THR घोटाला: भोपाल के इस पत्र से मचा महिला बाल विकास विभाग कोलारस में हडकंप, पुरानी DATE का रिकोर्ड काला पीला करने में जुटा विभाग

सतेन्द्र उपाध्याय @ शिवपुरी। जिले में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के बीच शिवपुरी के महिला एवं बाल विकास विभाग में हुआ घोटाला परत दर परत खुलता जा रहा है। यहां विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस घोटाले को दबाने के लिए पूरी खाना पूर्ति में लगे हुए है। परंतु इस मामले को जितना समेटने का प्रयास किया जा रहा है उतना ही यह मामला और उलझता जा रहा है।
जिले के कोलारस क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पूजा स्वर्णकार द्धारा किए गए टीएचआर घोटाले को लेकर भोपाल में भी हडकंप है। इस घोटाले को लेकर विधानसभा लगाने की तैयारी चल रही है। जिसे लेकर भोपाल से भी लगातार शिवपुरी पत्राचार किया जा रहा हैै। अब यह पत्राचार को देखकर मेडम ने इस घोटाले से बचने के लिए स्वयं के व्यय पर ट्रांसफर की जुगत लगा ली है। परंतु जब यहां दाल नहीं लगी तो मेडम अब काला पीला करने में जुट गई।
पूरे कार्यालय के स्टाफ को सब काम छोड कर काला पीला करने में लगा दिया है। संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश द्धारा जारी आॅडिट की कंडिंका टीप क्रमांक कॉलम 1.3.3.6 , 1.3.3.7, 1.3.2.1, 1.3.4.1, 1.3.4.2 है। जिसमें उपलब्ध कराए जाने बाली जानकारी टेक हॉम राशन की जिसमें गर्भवती,धात्री,0 से 6 साल के बच्चे एवं जो स्कूल छोड चुकी बालिकाएं जिन्हें किशोरी बालिकाएं बोला जाता है उन्हें 2018 से 2022 तक एक भी आंगनबाडी पर दिया जाने बाला टीएचआर पैकेट जिसे टेक हॉम राशन कहा जाता है। जिसमें सोयावर्फी,खिचडी,हलुआ, बेसन वर्फी इन्हें दिया जाना होता है। परंतु यह किसी भी आंगनवाडी केन्द्र पर नहीं दिया गया है।
जिसे लेकर न तो मेडम पुूजा स्वर्णकार के पास इसका कोई रिकोर्ड है और न ही वितरण पत्रक। अब आनन फानन में मेडम काला पीला रिकोर्ड तैयार कर संचनालय में प्रस्तुत करने की तैयारी में है। यहां बता दे कि मेडम की यह कारगुजारी आगामी विधानसभा सत्र में विपक्ष के लिए सबसे बडा मुद्दा बनने बाली है। अब देखना यह है कि संचनालय में यह मेडम काला पीला कर इस मामले को किस हद तक दबाने में सफल होती है या फिर यह मामला अन्य भ्रष्टाचारों की तरह टेबिल पर ही धूल खाता रहेगा।