कॉलेज के चपरासी ने छात्रा से की ठगी, एडमिशन के नाम पर छात्रा से हड़पे रुपए छात्रा ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर जिले के कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई से आ रही है। जहां साईंस कॉलेज में पदस्थ चपरासी दिलीप शाक्य पर एक छात्रा ने बीएससी फर्स्ट ईयर में एडमिशन कराने के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में करते हुए चपरासी के खिलाफ कार्रवाई और कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार सलोनी शाक्य पुत्री अरुण शाक्य निवासी सईसुपरा शिवपुरी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले साईंस कॉलेज के चपरासी दिलीप शाक्य ने बीएससी फर्स्ट ईयर में एडमिशन कराने के नाम से उससे दो बार में 1150-1150 रुपए ले लिए लेकिन ये पैसे कॉलेज में जमा नहीं किया जिस वजह से उसका कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाया।

बाद में जब उसने कॉलेज में जाकर और ऑनलाइन पता किया तो जानकारी मिली की एडमिशन फीस जमा नहीं करने की वजह से उसका कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाया। पीड़ित छात्रा ने जनसुनवाई में चपरासी के खिलाफ कार्रवाई और कॉलेज में एडमिशन के लिए कलेक्टर से न्याय की कोहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *