सड़क दुर्घटना बाइक से फिसल कर सड़क पर गिरा मजदूर अस्पताल उपचार के दौरान मौत

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के घुरवार रोड से आ रही है। जहां सड़क दुर्घटना में अशोकनगर जिले के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के तिगरी गांव के रहने वाले एक 45 साल के मजदूर की मौत हो गई। परिजन मजदूर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भरोसा आदिवासी उम्र 45 साल पुत्र अमोला आदिवासी मजदूरी करने के लिए शिवपुरी जिले में आया हुआ था। भरोसा सोमवार को बदरवास थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गांव में अपने भतीजे के विवाह संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा हुआ था।

आज मंगलवार की सुबह वो अपने गांव तिगरी अपनी बीमार मां को देखने के लिए निकला हुआ था इसी दौरान घुरवार रोड पर उसकी बाइक बेकाबू होकर फिसल गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। भरोसा आदिवासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां 1 घंटे बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *