रिश्तेदारी में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंद दिया, एक की मौके पर मौत,1 गंभीर- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के खांदी गांव के पास से ​आ रही है जहां एक ट्रैक्टर ने दो बाइक सवारों को शुक्रवार की शाम रौंद दिया था। इस घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरे बाइक सवार को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का शिवपुरी में शनिवार को पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के आनुसार सतनबाड़ा कला का रहने वाला 24 साल का हंसराज जाटव पुत्र मुरारी लाल जाटव सिरसौद गांव के रहने वाले मामा के लड़के गणेश जाटव पुत्र भगवान जाटव के साथ शुक्रवार की शाम चूनाख़ौ देवस्थल के पास खांदी गांव के रिश्तेदारों से मिलकर बाइक पर सवार होकर बापस लौट रहे थे।

इसी दौरान खांदी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को कुचल दिया। इस घटना में हंसराज जाटव की मौके पर की मौत हो गई। वहीं गणेश जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *