तेज रफ्तार बाईक पुलिया में जा घुसी,बाईक सबार सुनील 108 का इंतजार करता नहीं,जब पहुंची तब तक मौत हो गई

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद क्षेत्र की है। जहां सडक हादसों में एक युवक की मौत हो गई। यह युवक अपनी बाईक से घर जा रहा था। जहां उसकी बाईक अनियंत्रित होकर पुलिया में घुस गई। जिससे युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के ढेंकुआ सुनील आदिवासी बीते शाम अपनी बाईक से अपने गांव की और जा रहा था। तभी रास्ते में नट बाबा के पास उसकी बाई अनियंत्रित होकर पुलिया में जा घुसी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उसे 108 के जरिए अस्पताल पहुंचाने का स्थानीय लोगों ने प्रयास किया। परंतु समय पर 108 नहीं पहुंचने से युवक की मौत हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *