हैवानियत: पत्नि ने लगातार 4 बेटियों को जन्म दिया,बेटा पैदा नहीं हो रहा तो घर से भगा दिया,पत्नि बोली- सभी को जेल भेजो

शिवपुरी। बैसे तो पूरे देश में महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार करोडों रूपए खर्च कर रही है। बेटी बचाओ बेटी पढाओं,लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं पर सरकार करोडों रूपए फूंक रही है। पंरतु दूसरी और अभी भी लोग बेटा और बेटी में भेदभाव करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया। जहां बेटा और बेटी के बीच भेदभाव की बानगी देखने को मिली है। जहां एक परिवार ने अपने ही घर की लक्ष्मी को महज इसलिए बेरहमी से पीटकर भगा दिया क्योंकि उसके यहां बेटी ही बेटी पैदा हो रही थी। परिवार उससे बेटी की चाह रखता है।
आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई खुशबू पत्नी महेन्द्र लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी दविया गोविन्द ने बताया कि उसके यहाँ चार बेटियां है। उसके परिवार बाले उससे बेटी की चाह रखते है। परंतु उसे बेटा पैदा नहीं हो रहा। जिसके चलते उससे ससुरालजन ससुर करणसिंह लोधी पति महेन्द्र लोधी,सास मीना उसे प्रताणित करते है। जद तो तब हो गई जब इस देव उठनी एकादशी बाले दिन आरोपीयों ने खुश्बू के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए घर से भगा दिया।
पुलिस अधीक्षक को रोते हुए पीडिता ने अपनी फरियाद सुनाते हुए बताया कि यह पूरा परिवार हैवान बन गया है। उन्हें बेटे का इतना भूत सबार है कि वह उसके साथ जमकर मारपीट कर रहे है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपीयों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए जेल भिजवाने की मांग की है।