बसूली भाई: किसान ट्रैक्टर की किस्त नहीं चुका पाया,बैंक के बसूली भाईयों ने किसान को बेरहमी से पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव से आ रही है। जहां एक किसान ने ट्रैक्टर की किस्त नहीं चुकाई तो बैंक के बसूली भाईयों ने मिलकर किसान के परिवार की जमकर मारपीट की है। इस मामले की शिकायत पीडित किसान ने दिनारा थाने में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार अटा वीरपुर के रहने वाले राजू रावत ने तीन माह पहले एक ट्रैक्टर फाइनेंस कराने के लिए अपने मिलने वाले मुकेश जाटव के दस्तावेज फाइनेंस कंपनी में लगाये थे। इसके बाद ट्रैक्टर राजू रावत अपने काम मे लेने लगा था। बताया गया है कि राजू रावत ने ट्रैक्टर की किस्त के लगभग 35 हजार रुपए फाइनेंस में नहीं भरे थे।

इसके बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा मुकेश जाटव पर किश्त भरने का दबाव बनाया जा रहा था। जब मुकेश ने राजू से फाइनेंस का बकाया पैसा भरने की बात कही थी। लेकिन राजू ने पैसा जमा न कराते हुए ट्रैक्टर को मुकेश के घर खड़ा कर दिया था। इसी बात से राजू रावत मुकेश से नाराज था।

कल्ली जाटव ने बताया कि बुधवार की दोपहर में और मेरे पिता नाथूराम, भाई मुकेश, गजेंद्र और मेरी पत्नी गंगा देवी घर पर थे इसी दौरान राजू रावत, आकाश रावत, सोहन सिंह रावत और अशोक रावत ने घर मे घुसकर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला बोलते हुए परिवार के सभी सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। दिनारा थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है वहीं सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *