बाईक सबार CM राईज स्कूल के शिक्षक को ऑटो ने उडाया, गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित आटो ने एक बाईक सबार सीएम राईज स्कूल के टीचर को उडा दिया। जिससे टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल टीचर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कुछ रोज पहले भी बदरवास कस्बे के सीएम राइज स्कूल के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे के लगभग पिछोर के रहने वाले शिक्षक राजेश कुमार आर्य अपनी बाइक पर सवार होकर बदरवास कस्बे की सीएम राइज स्कूल जा रहे थे। लुकवासा चौकी क्षेत्र के जग्गन्नाथ होटल के पास एक ऑटो ने शिक्षक की बाइक में टक्कर मार दी थी।

राहगीरों ने घायल शिक्षक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से शिक्षक के प्राथमिक उपचार के बाद शिवपुरी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। लुकवासा चौकी पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *