आंनदरपुर ट्रस्ट की एम्बुलेंस फोरलेन पर अनियंत्रित होकर पलट गई: एंबुलेंस में सवार 6 लोग घायल

शिवपुरी। जिले के फोरलेन बाइपास से आ रही है जहां आज देर शाम अनियंत्रित होकर एक एंबुलेंस पलट गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार 6 लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा कटमई गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर स्टार वैली कॉलोनी के सामने हुआ है।
जानकारी के अनुसार आंनदरपुर ट्रस्ट की एम्बुलेंस बुधवार की देर शाम एक मरीज को ग्वालियर छोड़कर आंनदरपुर लौट रही थी तभी फोरलेन बाइपास पर स्टार वैली कॉलोनी के सामने एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गई।
बताया जा रहा है कि फोरलेन बाइपास के बीच से गुजरी रेलवे लाइन के पुल पर मरम्मत का काम होने से इस इस हाइवे को वन वे कर दिया गया था तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गई। जिससे एंबुलेंस में सवार 6 लोग मामूली रूप से घायल हो गए।