28 साल की महिला का पति से हो गया विबाद,पी लिया कीटनाशक, हालात गंभीर

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अगर्रा गांव से आ रही है जहां आज एक 28 वर्षीय विवाहिता महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को उपचार के लिए पोहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा किए गए उपचार के बाद फिलहाल महिला की हालत स्थिर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार रीना पत्नी जीतेंद्र धाकड़ उम्र 28 वर्ष निवासी अगर्रा थाना पोहरी ने बुधवार की सुबह फसलों में डालने के लिए घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला ने गृह क्लेश के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पोहरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *