ससुराल में पत्नि और बच्चों को लेने आया दामाद,जाने तैयार नहीं हुए तो ससुराल की चौखट पर ही फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के ममौनी पहाडी गांव से आ रही है। जहां अपनी ससुराल में बीबी और बच्चो को लेने आए एक युवक ने बीबी के बापस नहीं जाने पर फांसी का फंदा बनाकर ससुराल की चौखट पर ही सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र पुत्र टुंडाराम आदिवासी उम्र 40 साल निवासी मोहना की ससुराल सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के मामोनी पहाड़ी गांव में थी। सुरेंद्र अपने बच्चों से मिलने मंगलवार को अपनी ससुराल आया हुआ था। जहां उसने रस्सी से घर की चौखट पर फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया।

मृतक सुरेंद्र आदिवासी की बहन वैजयंती आदिवासी ने बताया कि उसके भाई की पत्नी सखी आदिवासी पिछले कई सालों से अपने पति से अलग अपने मायके बच्चों के साथ रह रही थी। सुरेंद्र अपने बच्चों से मिलने अपनी ससुराल आता जाता रहता था। बीते रोज भी सुरेंद्र अपने बच्चों से मिलने गया हुआ था।

सुरेंद्र की बहन वैजयंती बाई का आरोप है कि सुरेंद्र अपने बच्चों को अपने साथ अपने घर ले जाना चाहता था लेकिन सुरेंद्र की पत्नी सखी इस बात को राजी नहीं थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ होगा। इसके बाद सुरेंद्र ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सतनवाड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। आगे मामले की विवेचना शुरू जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *