शिवपुरी की 12 साल की GF,भिंड से BF के साथ भाग गई, शिवपुरी SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज भिंड से गायब एक शिवपुरी की किशोरी को बापस दिलाने उसके पिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। इस मामले में पीडित पक्ष ने एक युवक का भी नाम बताया है। जिसपर से पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद बेटी को बापस दिलाने का आश्वासन दिया है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए तेंदुआ थाना क्षेत्र के बूढी राई के मजदूर हरवीर उर्फ बालू आदिवासी ने बताया कि वह धान काटने की मजदूरी करने के लिए भिंड जिले की गोहद तहसील के भूरेपुर गांव में खाली जगह में झोपड़ी बनाकर रुका हुआ था। वह फसल काटने की मजदूरी के लिए अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ आया हुआ था। उसके साथ शिवपुरी के अन्य मजदूरों के साथ-साथ खेरौना गांव का रहने वाला एक 16 साल का लड़का मोहरू आदिवासी भी मजदूरी करने आया था।
हरवीर आदिवासी ने बताया कि 11 नवंबर की शाम में अपनी पत्नी का उपचार करने एंडोरी गांव गया था। इसी दौरान में अपनी बेटी को झोपड़ी पर अकेला छोड़ गया था। रात जब वापस लौटे तो झोपड़ी में बेटी नहीं मिली। इसकी शिकायत भिंड जिले के एंडोरी थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन बेटी का कोई भी पता नहीं लगा। उसे शक है कि उसकी बेटी को मोहरू पिता दलूपा आदिवासी अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले गया।
