नगर पालिका सफाई कर्मचारियों का अपनी मागों को लेकर 18 तारीख से करेंगे आंदोलन, नगर पालिका कार्यालय पर देंगे धरना

शिवपुरी। अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर नगर पालिका सफाई कर्मियों ने 18 तारीख से आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन करने का मन बना लिया है अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के बैनर तले ये कर्मचारी अपनी मांग रखेंगे।और इन मांगों पर प्रशासन को जल्द ही विचार करना होंगा और कर्मचारियों का कहना है कि अगर प्रशासन इन मांगों को नहीं मानता तो वह नगर पालिका कार्यालय पर धरना देंगे।

इन मांगो में प्रमुख रूप से ईपीएफ का कटोत्रा किया जाकर उनका भुगतान कर्मचारियों को किया जाना है, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालिक कर्मचारी किया जाना ,विनिमियत कर्मचारी को नियमित कर्मचारी किया जाना, एवं नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन एवं शासन द्वारा डीए में बढ़ोतरी की जाना है इन मांगों का कारण लगातार महगाई का बढ़ना है ।क्योकि इस वेतन में अपने परिवार का भरण-पोषण करना काफी कठिन हो रहा है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *