BREAKING NEWS: चिता पर से महिला की लाश को उठा लाई फिजीकल पुलिस,4 माह पहले भागकर की थी शादी

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम से आ रही है। जहाँ अंत्येष्टि के लिए ले जा रही एक लाश को पुलिस चिता पर से उठाकर ले आई है। इस मामले में मृतिका की मां ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इस हंगामे के बाद पुलिस लाश को लेकर पीएम हाउस आ गई। जहाँ महिला का पीएम कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मृतिका सुगन्दी पुत्री जसबंत आदिवासी उम्र 20 साल निवासी गौशाला ने 4 माह पहले घर से भागकर फक्कड़ कॉलोनी निवासी दीपक कोरी के साथ शादी की थी।

मृतिका की मां जानकी आदिवासी का आरोप है कि शादी के बाद सब ठीक चला परंतु कुछ दिनों बाद दामाद दीपक उसे प्रताड़ित करने लगा जहां आज उसकी मौत हो गई। मृतिका की माँ ने दीपक पर उसकी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

इस हंगामे को देखकर पुलिस भागकर मुक्तिधाम पहुँची जहाँ पति और उसके परिजन उसका अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। जिसपर पुलिस मौके पर पहुँची ओर लाश को चिता से उठाकर पीएम के लिए ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस मामले में मृतिका के पति दीपक कोरी का कहना है कि उसने भागकर शादी की थी और उसके बाद वह सही रह रहे थे। कुछ दिनों से उसकी तबियत खराव थी तो वह उसे उपचार के लिए ग्वालियर लेकर गया था।

जहाँ उसकी माँ भी साथ थी। उसकी तबियत में कोई सुधार नही हुआ और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

चौराहे पर चर्चित रही है यह लव स्टोरी

बताया गया है कि दीपक कोरी उम्र 23 साल टैक्सी चलता है और उसकी पत्नी सुगंधी आदिवासी उम्र 21 साल अपनी मां के साथ गुब्बारे बेचने आती थी। दीपक ने सुगंधी को पहली बार गुब्बारे बेचते हुए देखा था। दोनों में प्यार हुआ और घर के विरोध के चलते घर से भागकर ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। 

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *