अचानक खेत से लौटते ही बिगड़ी युवक की तबियत: अस्पताल में मौत, मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस ने PM कराया

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के शिकरावदी गांव से आ रही है ​जहां के रहने वाले एक 38 साल के युवक की संदिग्ध मौत जिला अस्पताल लाने से पहले ही रविवार की रात हो गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मरने वाले की मौत का कारण पता लगाने के लिए मर्ग कायम कर आज सोमवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।

जानकारी के आनुसार शिकरावदी गांव का रहने वाला 38 साल का किसान कल्याण ओझा अपने खेत से अपने घर वापस रविवार की रात लौटा था, इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई थी परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद कल्याण ओझा को मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन इसके बावजूद कल्याण की हुई मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। इसी के चलते अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है आगे की जांच सिरसौद थाना पुलिस के द्वारा की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *